Monday, January 31, 2011

ब्रह्माकुमारीज सद्भावना भवन द्वारा 'कोधमुक्त कैसे बनें' कार्यक्रम आयोजित

सिरसा,(थ्री स्टार): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज सद्भावना भवन में गत दिवस 'कोधमुक्त कैसे बनें' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चण्डीगढ़ से विशेष रूप से पधारी राजयोगिनी एवं तपस्विनी ब्रह्माकुमारी अनिता दीदी ने क्रोध को सभी कामनाओं और इच्छाओं का मीटर बताया। जिस प्रकार बिजली का मीटर खर्च हुए यूनिट की जानकारी देता है उसी प्रकार मनुष्यों में बढ़ रही वासना प्रवृत्ति, अहंकार और ईष्र्या का रूप क्रोध है जो बाहरी अभिव्यक्ति के रूप में सामने आता है। ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन ने कार्यक्रम में कम्प्यूटर की पावर पॉईन्ट प्रस्तुति के माध्यम से साधकों को क्रोध के कारण एवं निवारण की सरल विधियां बताई। उन्होंने महात्मा गांधी जी के जीवन से जुड़े प्रसंगों के माध्यम से व्यक्ति को सहनशील बनकर व्यक्तिगत विकास की प्रेरणा दी। इस अवसर पर लगभग 200 लोगों ने क्रोध पर नियंत्रण रखने का संकल्प लिया। अंत में सभी साधकों ने मन को एकाग्र करके तथा दो मिनट का मौन धारण कर युगपुरूष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का श्रद्धांजलि अर्पित की। अंत में सदभावना भवन की संचालिका ब्रह्माकुमारी कृष्णा बहन ने साधकों का आभार व्यक्त किया तथा उन्हें गांधी जी के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP